Punjab: बॉर्डर पर बरामद हुए ड्रोन, जिले के 12-13 गांवों में...
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 12:59 PM (IST)
अमृतसर (नीरज): पाकिस्ताान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं रहा है। अमृतसर के 153 किलोमीटर लंबे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तस्करों का ड्रोन ले जाने का सिलसिला जारी है।

खबरों के मुताबिक, BSF ने एक दिन में 3 ड्रोन जब्त किए, जिनमें से एक JCP अटारी इलाके में था, जहां रिट्रीट सेरेमनी परेड हो रही थी। धानोखुर्द और रौधनवाला खुर्द इलाकों में भी 2 ड्रोन जब्त किए गए।

जिले के करीब 12-13 गांवों में कटी पतंगों की तरह ड्रोन और हेरोइन के पैकेट पड़े मिल रहे हैं, लेकिन तस्करों का कोई पता नहीं है, जिससे साबित होता है कि तस्कर अपनी गतिविधियां जारी रखे हुए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

