डेरा बाबा नानक के पास भारत-पाकिस्तान सीमा पर दिखा ड्रोन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 09:51 AM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): गुरदासपुर की पाकिस्तान के साथ लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा (भारत-पाक) पर फिर एक बार ड्रोन देखा गया। भारत-पाकिस्तान सीमा पर डेरा बाबा नानक के पास भारतीय बी.ओ.पी. मेतला के पास जब जवानों ने भारतीय क्षेत्र में घुस रहे ड्रोन की आवाज सुनी तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया। 

वहीं, ड्रोन के भारतीय इलाके में प्रवेश करने की सूचना मिलते ही बी.एस.एफ. के गुरदासपुर सैक्टर के डी.आई.जी. राजेश शर्मा सीमा पर पहुंचे और सर्च अभियान चलाया। मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे के करीब बी.एस.एफ. की 89 बटालियन की बी.ओ.पी. मेतला पर तैनात बी.एस.एफ. जवानों ने पाक की तरफ से आ रहे ड्रोन की आवाज सुनी। भारत की तरफ ड्रोन को आता देख बी.एस.एफ. के जवानों ने तुुरंत फायरिंग शुरू कर दी जिसके चलते ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया। गुरदासपुर सैक्टर के डी.आई.जी. राजेश शर्मा के अनुसार जिला गुरदासपुर के साथ लगती पाकिस्तान सीमा के रास्ते आज 9वीं बार ड्रोन ने भारत की तरफ घुसने का प्रयास किया है। उधर, बार-बार ड्रोन आने की घटनाओं के बाद खुफिया एजैंसियां जांच में जुट गई हैं। इससे पहले 23 अक्तूबर को इसी बी.ओ.पी. मेतला के पास सुबह लगभग पौने 6 बजे पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन ने भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास किया था।

Vatika