लुधियाना पुलिस ने पंजाब में नशा सप्लाई करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश

punjabkesari.in Saturday, Mar 20, 2021 - 09:41 AM (IST)

लुधियाना(ऋषि/तरुण): पंजाब में मैडीकल नशा सप्लाई करने वाले गैंग का लुधियाना पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए मेरठ से 4 सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। इस केस में पुलिस पहले ही 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब मेरठ की एक फार्मा फैक्टरी में रेड कर 54 करोड़ रुपए कीमत की 67 लाख नशीली गोलियां, कैप्सूल, इंजैक्शन, सिरप बरामद कर पुलिस ने 5.44 लाख की ड्रग मनी भी बरामद की है।

पत्रकार सम्मेलन में पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस 18 दिन से इस केस पर काम कर रही थी जिसके बाद मुख्यारोपी अनूप की निशानदेही पर मेरठ में पर्क फार्मास्युटिकल कंपनी में दबिश दी गई जहां से मैडीकल नशा लुधियाना के अलावा पंजाब के अन्य हिस्सों में कोरियर के जरिए भेजा जा रहा था। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस स्कैंडल का पर्दाफाश करने वाली टीम को डी.जी.पी. डिस्क से सम्मानित किया जाएगा। विगत 1 मार्च को छावनी मोहल्ले में थाना डिवीजन नं. 4 की पुलिस ने रेड करते हुए पूर्व भाजपा पार्षद सतीश नागर के मकान से 1.29 लाख की नशीली गोलियां बरामद की थीं। इस केस में पुलिस ने मुख्यारोपी अनूप शर्मा, हेमंत, रजिन्द्र व सतीश नागर के खिलाफ केस दर्ज किया था। केस में अनूप शर्मा की निशानदेही पर पुलिस ने लुधियाना में विभिन्न स्थानों पर रेड करते हुए 6 मामले दर्ज कर 11 आरोपियों को काबू किया है जिन्हें जेल भेजा जा चुका है, जबकि पुलिस रिमांड दौरान पता चला कि अनूप मेरठ से भारी मात्रा में मैडीकल नशा मंगवाकर यहां सप्लाई करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News