गुरुद्वारा साहिब में घुसे नशेड़ी ने किया हंगामा, गरमाया माहौल

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 12:55 PM (IST)

पंजाब डेस्क : मोहाली जिले के खरड़ क्षेत्र की गार्डन कॉलोनी में स्थित गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में शुक्रवार रात एक युवक द्वारा उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार युवक शराब के नशे में धुत्त होकर गुरुद्वारे में घुस गया और वहां मौजूद वस्तुओं को नुकसान पहुंचाने लगा।

संगत अनुसार आरोपी ने पहले गुरुद्वारा साहिब में प्रवेश कर अनुशासनहीन व्यवहार किया और फिर तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब मौजूद संगत ने उसे शांत करने की कोशिश की तो वह उनसे भी उलझ पड़ा और मारपीट की कोशिश की। इस दौरान गुरुद्वारे में अफरा-तफरी मच गई। स्थिति बिगड़ती देख संगत ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। 

इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी वहां से भाग चुका था। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में संगत और स्थानीय लोग भी गुरुद्वारे में एकत्र हो गए। खरड़ पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि धार्मिक स्थलों की मर्यादा भंग करने या अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी नियम-कानून तोड़ने या आस्था के स्थानों का अपमान करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash