नशामुक्ति केन्द्रों में पहुंचकर बहनों ने भाइयों से लिया नशा न करने का वचन

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2019 - 10:53 AM (IST)

जीरा(अकालियांवाला): पंजाब की धरती जहां हरियाली का प्रतीक है, वहीं सबसे अधिक त्यौहार इस धरती पर मनाए जाते हैं जिनमें एक है रक्षाबंधन का त्यौहार। यह त्यौहार बहन-भाई के प्यार का प्रतीक है। इस त्यौहार को लेकर छोटे कस्बों से लेकर बड़े शहरों तक बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है। इस त्यौहार का संबंध जहां हिंदू धर्म से जुड़ा है, वहीं जैन धर्म तथा सिख धर्म से संबंधित लोग भी इसको मनाते हैं। राखी के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांध उसकी लंबी उम्र की कामना करती है।


आंखों में आंसू थे बहनों के
जीवनदान ड्रग कौंसविंग सैंटर के डायरैक्टर परमजीत सिंह संधू ने कहा पंजाब में जहां किसी भी अपराध की सजा काट रहे व्यक्तियों को जेलों में राखी बांधी जाती है, वहीं बदलते जमाने के साथ अब नशामुक्ति केन्द्रों में नशे छोडऩे के लिए आए नौजवानों की कलाई पर राखी बहनों द्वारा सजाई जाती है। यहां 45 के करीब नौजवान नशा छोडऩे की कौंसलिंग ले रहे हैं। यहां बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने आईं। उनकी आंखों में आंसू बह रहे थे, वहीं वे अपने भाइयों से यह वचन ले रही थीं कि वे दोबारा नशा नहीं करेंगे।

Vatika