नशे की दलदल में फंसा यह 13 साल का बच्चा, देखें वीडियो

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2019 - 02:50 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहबः ड्रग्स की लत में 'बर्बादी' का पंख लगाकर पंजाब सच में 'उड़' रहा है। अभी तक इसका शिकार अधिकतर नौजवान पीढ़ी थी लेकिन अब इसका प्रभाव बच्चों में भी देखने को मिल रहा है। मामला श्री मुक्तसर साहिब का है, जहां एक 13 साल का बच्चा नशे की दलदल में फंसा हुआ है।   

जानकारी के अनुसार मुक्तसर साहिब के नजदीकी गांव में एक 13 साल का बच्चा 2 साल से नशीली गोलियों का सेवन कर रहा है। इसके बारे जब बच्चे के परिवार को पता चला तो उन्होंने गांव में बनी नशा रोकू निगरान कमेटी के सदस्यों के सहयोग से बच्चे को मुक्तसर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया ताकि उसकी ज़िंदगी बच सके।



वहीं कमेटी के सदस्यों ने  बताया कि गांव में नशा खत्म करने के लिए  गांववासियों के सहयोग से नशे की गिरफ़्त में फंस चुके नौजवानों को इलाज के लिए नशा छुडाओं केंद्र में भर्ती करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांववासियों ने अपने गांव में से नशा ख़त्म करने की जो पहल की, वह सराहनीय है। नौजवान पीढ़ी के बाद अब जो बच्चों के नशे की गिरफ़्त में आने के मामले सामने आ रहे हैं, वह बड़े चिंता का विषय है।

Vatika