नशे के आदी लोगों को नहीं मिल रही नशा छुड़ाने वाली दवाइयां, की नारेबाजी

punjabkesari.in Saturday, Sep 08, 2018 - 07:59 PM (IST)

बरनाला: सरकार द्वारा नशे के आदी लोगों को नशा छुड़वाने के लिए सरकारी अस्पताल धनौला में खोले नशा छुड़ाओ केंद्र में दवाइयां न मिलने से नशे के आदी लोगों ने नारेबाजी की। सरूप सिंह कालेके, राज सिंह धनौला, भोला सिंह भैणी जस्सा, गुरमेल सिंह बड़बर, जग्गा सिंह, बलदेव सिंह, प्रितपाल सिंह, जगसीर सिंह आदि ने नारेबाजी करते हुए कहा कि  नशा छुड़ाओ केंद्र धनौला में शुरू पहले 4-5 गोलियां मिल जाती थी फिर अब हर रोज एक एक गोली मिलने लगी परंतु आज जब हम गोलियां लेने अस्पताल आए तो पता चला कि संबंधित डाक्टर की चुनावों में डयूटी लगी होने के कारण हमें गोलियां नहींं मिली।

हम दिहाड़ीदार मजदूर हैं और गोलियों की कमी के कारण हम मजदूरी भी नहीं कर सकते, इसलिए हमारी सरकार से मांग है कि गोलियां नहीं दे सकते तो भुक्की के ठेके खोल दो ताकि हम जो नशे के आदि हो चुके हैं अपने बच्चों को मजदूरी कर पाल सकें। सी.एम.ओ. बरनाला ने कहा कि डाक्टर ही डयूटी चुनावों में लगाना गलत है। जल्द ही डाक्टर को अस्पताल भेजा जा रहा है। 
 

Des raj