नशा बेचने वाले सावधान! कहीं जिंदगी भर की कमाई से धोना न पड़ जाए हाथ
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 08:18 PM (IST)

मोगा (आजाद) : आज साधांवाली बस्ती मोगा में स्थित जेल में बंद महिला नशा तस्कर सोना रानी का मकान नगर निगम मोगा द्वारा गिराया गया। इस मौके जिला पुलिस अधीक्षक मोगा के अलावा एस.पी. बालकृष्ण सिंगला, डी.एस.पी. गुरप्रीत सिंह, डी.एस.पी. प्रताप सिंह, इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह धर्मकोट, थाना प्रभारी गुरपाल सिंह चड़िक तथा थाना सिटी साऊथ के प्रभारी भलविन्द्र सिंह, थाना सदर के प्रभारी गुरसेवक सिंह, थाना सिटी के प्रभारी इंस्पैक्टर वरुण कुमार के अलावा भारी संख्या में पुलिस मुलाजिम तथा नगर निगम मोगा के अधिकारी तथा मुलाजिम भी मौजूद थे।
इस मौके पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोना रानी के खिलाफ 10 मामले एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज हैं तथा वह इस समय जेल में बंद है। उन्होंने कहा कि उक्त मकान को नगर निगम मोगा द्वारा गिराया गया, क्योंकि उसने नाजायज तौर पर जगह पर कब्जा करके मकान बनाया था। इस संबंध में नगर निगम द्वारा उसको कानून की पालना न किए जाने पर नोटिस भी दिया गया था, जिसकी वैद्यता खत्म होने पर उसको गिराया गया।
उन्होंने कहा कि जब हमने सोना रानी का रिकार्ड चैक किया, तो पता लगा कि उसके खिलाफ नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उसने नशा तस्करी के पैसों से ही उक्त जायदाद बनाई है तथा अन्य भी कई मकानों की निशानदेही की गई है। कानूनी राय उपरांत उसको भी गिराया जाएगा। जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून को हाथ में न ले, इसलिए पुलिस मुलाजिमों को तैनात किया गया था, ताकि अमन कानून भंग न हो सके।