ड्रग्स का कहर : चिट्टे की लत ने छीनी एक और ज़िंदगी, युवक की मौत से इलाके में मातम
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 05:53 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, रवि): जिला बरनाला के विधानसभा क्षेत्र महल कलां के गाँव चन्नणवाल में उस समय मातम छा गया जब एक गरीब परिवार के 26 वर्षीय युवक की नशे के ओवरडोज के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान बेअंत सिंह पुत्र भूपिंदर सिंह के रूप में हुई है। इस दुखद घटना ने गाँव में नशे के फैलाव को लेकर गंभीर चिंताएँ पैदा कर दी हैं और पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ा दिया है।
मृतक बेअंत सिंह के पिता, मिस्त्री भूपिंदर सिंह ने रोते हुए बताया कि वे एक बहुत ही गरीब परिवार से संबंध रखते हैं और दिहाड़ी-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उनका कहना है कि गाँव में खुलेआम 'चिट्टे' (हेरोइन) का नशा बेचा जा रहा है, जिसके कारण उनके बेटे बेअंत सिंह की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई।
भूपिंदर सिंह ने भरे गले से बताया कि उनका बेटा नशे के दलदल में फंस गया था और आज उसकी मौत से उनका परिवार पूरी तरह तबाह हो गया है। उन्होंने रो-रो कर बुरा हाल करते हुए कहा कि वे उन नशा तस्करों के नाम बताने को भी तैयार हैं जो गाँव में चिट्टा बेच रहे हैं, बशर्ते पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।
परेशान पिता ने अपना गुस्सा ज़ाहिर करते हुए कहा, "मेरे बेटे की जान लेने वाले नशा तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। अगर पुलिस अब भी सख्त कदम नहीं उठाएगी, तो ऐसे ही और युवक नशे की भेंट चढ़ते रहेंगे।" उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की ताकि पंजाब में और नौजवानों की नशे से मौत न हो सके। मृतक के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है और गाँव में शोक का माहौल बना हुआ है।