ड्रग इंस्पेक्टर ने चेकिंग दौरान 41 हज़ार के सेनिटाइज़र किए सील

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 05:53 PM (IST)

संगरूर (बेदी): कोविड -19 के मद्देनज़र सेहत विभाग के उच्च आधिकारियों की हिदायतें अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर की टीम की तरफ से संगरूर शहर के अलग -अलग इलाकों, सिविल अस्पताल के सामने, बड़े चौंक और पटियाला गेट के अलग -अलग मैडीकल स्टोरज की चैकिंग की गई। इस टीम का नेतृत्व नवजोत कौर, ज़ोनल लायसैंसिंग अथारटी संगरूर की तरफ से गई। 

इस संबंधित जानकारी देते नवजोत कौर ने बताया कि टीम की तरफ से 9 मैडीकल स्टोरज की चैकिंग करके 13 अलग -अलग सेनिटाइज़र के सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस चैकिंग दौरान नियमों का उल्लंघन करने के कारण करीब 41 हज़ार रुपए की कीमत के सेनिटाइज़र सील किये गए हैं। इस टीम में अमनदीप शर्मा ड्रग इंस्पेक्टर पटियाला, सुधा दहल ड्रग इंस्पेक्टर संगरूर, करुणा गुप्ता ड्रग इंस्पेक्टर सुनाम, प्रनीत कौर ड्रग इंस्पेक्टर मालेरकोटला और शिश्न कुमार ड्रग इंस्पेक्टर मानसा शामिल थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News