Pakistan से जुड़े Drug network का पर्दाफाश, करोड़ों की हेरोइन व हथियारों सहित तस्कर काबू

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 06:39 PM (IST)

पंजाब डेस्क : मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेशों के तहत राज्य भर में नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की जा रही है। राज्य से नशे को खत्म करने के लिए युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम शुरू की गई है। इसी के चलते पंजाब पुलिस ने बॉर्डर पार से नशे की तस्करी करने वालों को करारा जवाब दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने एक पाकिस्तानी तस्कर से जुड़े एक बड़े ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 3.105 किलोग्राम हेरोइन और दो .32 बोर देसी पिस्तौल, 37 कारतूस और 2 मैगजीन बरामद किए हैं।

इस संबंधी जानकारी खुद पंजाब पुलिस DGP गौरव यादव ने दी है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जोबनजीत सिंह उर्फ ​​जोबन निवासी गांव कोटली सुर सिंह, तरनतारन के रूप में हुई है जोकि, आपराधिक पृष्ठभूमि वाला आरोपी है। डीजीपी ने इस संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान स्थित तस्करों से ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहा था। इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच जारी है तथा आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए  डीजीपी ने आगे बताया कि, एएनटीएफ नीलाभ किशोर ने बताया कि एएनटीएफ बॉर्डर रेंज अमृतसर की पुलिस टीमों को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि आरोपी जोबनजीत उर्फ ​​जोबन एक कुख्यात नशा तस्कर है और उसने हाल ही में बॉर्डर पार से नशीले पदार्थों और हथियारों की खेप बरामद की है। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) बॉर्डर रेंज गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने एक खुफिया अभियान शुरू किया और आरोपी जोबनजीत सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ FIR संख्या 99 दिनांक 15.04.2025 को पुलिस स्टेशन एएनटीएफ, एसएएस नगर में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21-सी, 23 और 25 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत दर्ज कर ली गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News