पुलिस के हत्थे चढ़ा जम्मू का नशा तस्कर, अफीम सहित लाखों की ड्रग मनी बरामद

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2024 - 10:50 AM (IST)

दीनानगर(हरजिंदर सिंह गोराया): दीनानगर पुलिस ने हाईटैक नाकेबंदी दौरान एक व्यक्ति को काबू किया। आरोपी से 350 ग्राम अफीम और 4 लाख की नकदी भी बरामद की गई है। आरोपी की पहचान सुनील पुत्र मक्खन राम निवासी नई बस्ती ढांगू पीर बेली महंतां कांगड़ा (हिमाचल) हाल निवासी राजीव नगर नजदीक रेडिसन ब्लयू होटल नरवाल (जम्मू) के रूप में हुई है। 

यह भी पढ़ें- पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका, कुछ ही देर में AAP में शामिल होंगे ये नेता

इस संबंधी जानकारी देते सब इंस्पैक्टर बलकार सिंह ने बताया कि वे पुलिस पार्टी सहित स्पैशल व्हीकल चैकिंग और हाईटैक नाके संबंधी शुगर मिल पनियाड़ के सामने नेशनल हाईवे पर पठानकोट से आते वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पठाकोट की ओर से एक प्राइवेट टूरिस्ट बस आई जिसे रोक कर चैकिंग की गई। चैकिंग दौरान बस में बैठे सुनील ने अपनी गोद में एक बैग रखा हुआ था। उसे शक के आधार पर काबू कर बस से उतार कर तलाशी ली गई। तलाशी दौरान उसकी पैंट की जेब में से एक छोटे लिफाफा निकला जिसमें से 350  ग्राम अफीम बरामद हुई। साथ ही आरोपी के बैग से 4 लाख रुपए ड्रग मनी भी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को काबू कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Content Writer

Sunita sarangal