पंजाब पुलिस ने लाखों की हैरोइन सहित तस्कर किया काबू, कई जिलों से जुड़े तार

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 05:53 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा, खुराना,जुनेजा, गोयल) : पंजाब सरकार की ओर से युद्ध नशों के विरुद्ध मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए डी.आई.जी. फरीदकोट निलांबरी जगदले विजय और एस.एस.पी. डॉ. अखिल चौधरी के दिशा-निर्देशों अनुसार श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक अंतर-जिला हेरोइन सप्लाई चेन को सफलतापूर्वक रोकते हुए 4 किलो हैरोइन समेत 2 नशा तस्करों को काबू करने में सफलता हासिल की है।

इनके लिंक कई जिलों में नशा तस्करी से जुड़े हुए हैं। डी.आई.जी. ने जानकारी देते हुए बताया कि सी.आई.ए.-2 मलोट पुलिस द्वारा बठिंडा रोड पुल और गांव जंडवाला वाली रोड पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की जा रही थी।

इस दौरान एक कार को रोका गया, जिसमें दो युवक सवार थे। पूछने पर ड्राइवर ने अपना नाम मनप्रीत शर्मा उर्फ प्रीत पुत्र विजय कुमार निवासी हरगोबिंद नगर, मलोट बताया, जबकि कंडक्टर सीट पर बैठे युवक ने अपना नाम सुखविंदर सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी दविंदरा वाली गली मलोट बताया। पुलिस अधिकारियों द्वारा मौके पर ही कार की तलाशी लेने पर उसमें से कुल 4 किलो हेरोइन बरामद हुई।

बता दें कि आरोपी सुखविंदर के खिलाफ पहले कुल 7 केस दर्ज हैं, जबकि मनप्रीत के खिलाफ भी पहले एक केस दर्ज है। डी.आई.जी. ने कहा कि श्री मुक्तसर साहिब पुलिस समाज को नशों के खतरे से मुक्त करवाने के लिए पूरी तरह बचनबद्ध है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वह नशों से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस से साझा करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News