पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ नशा तस्कर काबू

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 08:59 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : पंजाब सरकार द्वारा पूरे पंजाब में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी गुरदासपुर अदित्य के दिशा-निर्देशों के तहत आज सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब एक गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला से करीब 499 अवैध शराब की बोतलें बरामद की गईं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस जांच अधिकारी सलविंदर सिंह ने बताया कि इलाके में बदमाशों के संबंध में पुलिस पार्टी सहित गश्त की जा रही थी, जब किसी मुखबिर ने सूचना दी कि सीमावर्ती क्षेत्र के गांव इस्लामपुर में एक महिला अवैध शराब बेचने का धंधा करती है। जब पुलिस पार्टी ने उसके घर पर छापा मारा तो घर के बाहर बने बरांडे की तलाशी लेने पर उसमें विभिन्न कैन में रखी अवैध शराब की करीब 499 बोतलें बरामद हुईं। पुलिस ने मौके पर ही महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक महिला की पहचान सुनीता पत्नी रोशन लाल निवासी इस्लामपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने थाना दौर्गला में इस महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News