नशा तस्कर पर पुलिस की कार्रवाई, लाखों की संपत्ति फ्रीज

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 05:15 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): मुक्तसर पुलिस ने नशा तस्कर पर कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से बनाई गई 16 लाख 60 हजार रुपए की संपत्ति को फ्रीज कर घर के बाहर नोटिस लगाया है। पुलिस के अनुसार आरोपी करमजीत सिंह उर्फ बग्गी निवासी गांव फत्तनवाला के खिलाफ थाना सदर मुक्तसर में 21 सितम्बर 2024 को एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 22सी/61/85 के तहत दर्ज है। आरोपी से पुलिस ने 1000 नशीली गोलियां बरामद की थी। 

जांच के बाद उसकी संपत्ति की जांच कर यह पाया गया कि यह अवैध तरीकों से अर्जित की गई है। इसलिए 68-एफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला तैयार कर इसे कम्पीटेंट अथॉरिटी, नई दिल्ली को भेजा गया था। आदेश प्राप्त होने पर पुलिस ने संबंधित संपत्ति के बाहर फ्रीजिंग आदेश चिपकाए।

इस मौके एस.एस.पी. ने कहा कि नशे के खिलाफ जंग केवल तस्करों की गिरफ्तारी तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि उनकी अवैध कमाई से बनाई संपत्तियों को भी जब्त किया जाएगा। इसका उद्देश्य यह है कि कोई भी व्यक्ति नशे के धंधे से कमाई गई दौलत का लाभ न उठा सके। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाइयों को आगे और तेज किया जाएगा। जो भी व्यक्ति नशे की तस्करी या इससे जुड़ी किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल पाया गया, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash