नशा तस्कर ने की पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश, छलांग लगाकर बचा कांस्टेबल

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2024 - 09:18 PM (IST)

खन्ना : पुलिस जिला खन्ना में चलाए जा रहे आप्रेशन ईगल-4 के तहत एक नशा तस्कर ने पुलिस पार्टी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। गनीमत रही कि कांस्टेबल ने छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली। इसके बाद मौके से भागे नशा तस्कर को पीछा करके पकड़ा गया। उसकी कार में से 5 ग्राम नशीला पाऊडर मिला। आरोपी की पहचान गुरो कालोनी माछीवाड़ा साहिब के रहने वाले रमन कुमार शौरी के तौर पर हुई है।

जानकारी के अनुसार सब इंस्पैक्टर तारा राम पुलिस पार्टी सहित नशों के खिलाफ आप्रेशन ईगल-4 के तहत सर्च कर रहे थे। इस दौरान पुलिस पार्टी टी प्वाइंट रोपड़ रोड नजदीक शक्ति स्कूल मौजूद थी तो चरण कंवल चौक की तरफ से आ रही कार को शक के आधार पर रुकने का इशारा किया। कार चला रहे रमन कुमार शौरी ने रफ्तार तेज कर दी। पुलिस कर्मियों को मारने की नीयत से उनके ऊपर कार चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस कर्मियों ने पीछे हटकर खुद को बचाया। कांस्टेबल मनप्रीत सिंह ने छलांग लगाकर जान बचाई। उसे चोट भी लगी। इसके बाद रमन कुमार शौरी कार भगाकर ले गया। पुलिस ने भी उसका पीछा किया। शक्ति स्कूल की बैक साइड गली में कार अचानक बंद हो गई। आरोपी ने कार छोड़ भागने की कोशिश की। लेकिन वहां पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर कार से 5 ग्राम नशीला पाऊडर मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News