CIA स्टाफ की नशे के खिलाफ कार्रवाई, 2 नशा तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 02:45 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): एस.एस.पी. फिरोजपुर सौम्या मिश्रा के दिशा निर्देशों अनुसार नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए सीआईए स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस ने सब इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह के नेतृत्व में 2 कथित नशा तस्करों को हेरोइन और छोटे डिजिटल कंडे के साथ गिरफ्तार किया है।

यह जानकारी देते हुए एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि डी.एस.पी. (डी) सरदार फतेह सिंह बराड़ और सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर के इंचार्ज इंस्पेक्टर मोहित धवन के दिशा निर्देशों अनुसार जब सब इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह के नेतृत्व में सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस पार्टी गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए चुंगी नंबर 7 के पास पहुंची तो पुलिस पार्टी को 2 संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिए जो पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गए और पीछे की ओर भागने लगे जिन्हें शक के आधार पर काबू करके जब पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम चमकौर सिंह उर्फ पीतू वासी जिला बठिंडा और हरमन उर्फ अमन वासी जनता प्रीत नगर फिरोजपुर शहर बताया जिनसे तलाशी लेने पर 119 ग्राम हेरोइन और एक डिजिटल कंडा बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए कथित नशा तस्करों के खिलाफ थाना फिरोजपुर कैंट में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है तथा उनके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक ट्रेस किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपए बताई जाती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News