पुलिस के हत्थे चढ़े Drug Smugglers, हेरोइन व ड्रग मनी बरामद

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 05:54 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि) : पुलिस ने 2 नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। साधू ग्राऊड, भामियां रोड़ पर बिना नंबर प्लेट की बाइक पर नशे की सप्लाई करने आए 2 तस्करों को क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 270 ग्राम हेरोइन, 2 लाख 5 हजार की ड्रग मनी बरामद कर थाना जमालपुरी में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है।

जानकारी देते एडीसीपी क्राइम अमनदीप सिंह बराड़, इंस्पेक्टर बेअंत जुनेजा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद गुरफान निवासी न्यू राधा विहार, भामीयां कलां और मोहम्मद शाह निवाज निवासी भामीयां कलां के रुप में हुई है। गुरफान सलून जबकि शाहनिवाज पेंट का काम करता है। शाह निवाज के खिलाफ थाना जमालपुर में पहले भी 2 आपराधीक मामले दर्ज है, जिसमें 28 मार्च 2025 को जमानत पर बाहर आया है, जबकि गुरफान भी थाना जमालपुर में दर्ज 2 मामलों में फरार चल रहा था। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर गहनता से पूछताछ कर रही है। 

एक अन्य मामले में क्राइम ब्रांच की पुलिस ने थाना टिब्बा के इलाके इकबाल नगर पुली के पास ग्राहक का इंतजार कर रहे तस्कर को 20 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर थाना टिब्बा में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहम्मद कामिल निवासी गांव जगीरपुर, मेहरबान के रुप में हुई है। आरोपी कपड़े की फैक्टरी में काम करता है और साथ में नशा तस्करी करने लग पड़ा। पुलिस ने आरोपी के पास से हेरोइन के इलावा बाइक बरामद किया है।

बाइक पर नशे की डिलीवरी देने जा रहे तस्कर 

इसके साथ ही बाइक पर नशे की डिलीवरी देने जा रहे 2 तस्करों को स्पैशल सैल की टीम की तरफ से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 135 ग्राम हेरोइन बरामद कर डिवीजन नं. 7 में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है। जानकारी देते एडीसीपी क्राइम अमनदीप बराड़ ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंकित निवासी ई.डब्लयू. एस कालोनी और प्रिंस निवासी न्यू पुनीत नगर के रुप में हुई है। पुलिस ने उन्हें सूचना के आधार पर तब दबोचा जब अपने सप्लैंडर बाइक पर सप्लाई करने जा रहे थे। आरंभिक जांच में सामने आया है कि अंकित के खिलाफ लूटपाट, हत्या प्रयास के विभिन्न थानों में 5 और प्रिंस के खिलाफ डिवीजन नं. 7 में लूटपाट का एक मामला दर्ज है। फिलहाल दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर गहनता से पूछताछ की जा रही है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News