पुलिस की खबर मिलते ही नशा तस्करों में मची अफरा-तफरी, जानें क्या बने मौके पर हालात
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 05:59 PM (IST)

तरनतारन (मनदीप): तरनतारन पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए अभियान को जारी रखते हुए कासो ऑपरेशन के तहत गोइंदवाल साहिब की नशाों के लिए बदनाम नीम वाली घाटी में तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस के आने की भनक लगते ही नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त कई लोग अपने घरों को बंद करके भाग गए।
इस बीच पुलिस ने संदिग्धों की तलाशी ली और कुछ संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। डी.एस.पी. गोइंदवाल साहिब अतुल सोनी ने बताया कि ऑपरेशन कासो के तहत गोइंदवाल साहिब में नशा तस्करी के लिए सबसे बदनाम बस्ती नीम घाटी में तलाशी अभियान चलाया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस पहले भी उक्त कॉलोनी से कई लोगों को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस बीच, आज तलाशी अभियान के दौरान कई लोगों को घरों में ताले लगाकर निकले और एक व्यक्ति को 6 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here