नशा तस्करों को पकडऩे गई पुलिस पर फायरिंग, 1 तस्कर काबू, 2 फरार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 10:44 PM (IST)

सैलाखुर्द(अरोड़ा): चिट्टा तस्करों को पकडऩे गई पुलिस पर मंगलवार रात को गांव ददियाल में तस्करों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने मुकाबला करते हुए एक तस्कर को पकड़ लिया, जबकि 2 भागने में कामयाब हो गए। पकड़े गए युवक से पुलिस ने 1 इटालियन पिस्तौल व उनकी ब्रेजा गाड़ी से 110 ग्राम चिट्टा बरामद किया।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव ददियाल में बनी एक हवेली में खड़क सिंह अपने 2 साथियों लखबीर सिंह व मनू के साथ चिट्टे की तस्करी कर रहा है और उनके पास हथियार भी हैं। इसके बाद सहायक थाना प्रभारी देस राज के नेतृत्व में रात को 11 बजे दबिश दी तो मौके पर मौजूद युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। देस राज ने भी साहस दिखाते हुए एक युवक को दबोच लिया और उसके हाथ से पिस्तौल छीन लिया, जबकि 2 युवक फायरिंग करते हुए अंधेरा होने के कारण भाग निकले। उसी समय पुलिस ने हवेली में खड़ी जब ब्रेजा गाड़ी की तलाशी ली तो 110 ग्राम चिट्टा डैश बोर्ड से बरामद हुआ। पुलिस ने खड़क सिंह पुत्र चैन सिंह निवासी ददियाल, जसबीर सिंह लक्की पुत्र दर्शन सिंह व मनू के खिलाफ 307 एस.पी.सी. 25-27-54 अधीन केस दर्ज कर दिया है।

Vaneet