प्रापर्टी Dealing का काम छोड़कर गोरखधंधा करने लगे बाप-बेटा,पुलिस ने रंगे हाथों पकड़े

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2019 - 10:50 AM (IST)

लुधियाना(ऋषि): नशा इंसान को कैसे-कैसे सपने दिखाता है। इसका एक जीता-जागता उदारहरण देखने को मिला है। नशे के धंधे से जल्द से जल्द अमीर बनने के ख्वाब देखने वाले प्रापर्टी डीलर बाप-बेटा पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने शुक्रवार को एक्टिवा पर नशे की सप्लाई करते जाते समय 1 किलो अफीम सहित दोनों को गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है। यह जानकारी ए.डी.सी.पी-3 गुरप्रीत कौर पुरावाल, ए.सी.पी. अंकुर गुप्ता ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत कर दी। 

प्रापर्टी डीलर का करते थे काम

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान पिता मोहन लाल (60) और बेटा हनी शर्मा (32) निवासी शिवाजी नगर के रूप में हुई है। एस.आई. रीचा की पुलिस पार्टी ने उन्हें इंजन शैड के पास से नशे की सप्लाई करते जाते समय गिरफ्तार किया है। अब तक की जांच में सामने आया है कि दोनों प्रापर्टी डीलर का काम करते थे, काम में मंदा होने के चलते 2 महीने से अफीम की तस्करी करने लग पड़े। उन्हें ट्रक ड्राइवर ट्रांसपोर्ट नगर पर देकर जाता था, पुलिस के अनुसार आरोपी 1 लाख 20 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से अफीम खरीदकर 20 हजार रुपये कमाई कर बेच देते थे। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर गहनता से पूछताछ करेगी। 

swetha