ड्रग तस्करी मामला, आज SIT के सामने पेश होंगे बिक्रम सिंह मजीठिया

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2023 - 12:09 PM (IST)

पटियाला: ड्रग तस्करी मामले की जांच कर रहे ए.डी.जी.पी. मुखविंदर सिंह छीना के नेतृत्व में 'सिट' द्वारा भेजे गए समन के तहत पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया आज 18 दिसंबर को पटियाला स्थित आई.जी. ऑफिस पहुंचेंगे। मजीठिया के एस.आई.टी. सामने पेश होने से पहले ही आई.जी. कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में अकाली कार्यकर्ता इकट्ठे हो गए।

वहीं, पुलिस की ओर से हर तरफ भारी बैरिकेडिंग की गई है। मजीठिया को 11 तारीख को समन भेजा गया था। गौरतलब है कि ड्रग तस्करी के आरोपों के तहत मजीठिया के खिलाफ चन्नी सरकार द्वारा 20 दिसंबर 2021 को दर्ज किया गया था। 

 मजीठिया ने कहा कि भगवंत मान एस.आई.टी. चला रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने एक बच्ची के साथ खड़े होने का ऐलान किया तो उन्होंने समन जारी किया और उन्हें इसकी जानकारी पहले से थी। मजीठिया ने कहा कि दो साल तक इस केस पर किसी ने बात नहीं की, अगर सबूत होता तो कोर्ट में पेश करते, लेकिन यहां राजनीतिकरण हो रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें गिरफ्तारी का डर नहीं है लेकिन उनकी पेशी के दौरान पटियाला में लगाए गए पुलिस कर्फ्यू से साबित होता है कि सरकार उनसे कितनी डरती है।

मजीठिया ने कहा कि केजरीवाल को ई.डी. ने बुलाया था लेकिन वह भगवंत मान के जहाज में भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे कानून का पालन करते हैं और इसीलिए सिट के सामने पेश होने आए हैं। मजीठिया ने कहा कि 31 तारीख को एस.आई.टी. प्रमुख मुखविंदर छीना की सेवामुक्ति है तो इसलिए अब भगवंत आप ही सिट प्रमुख बनकर अपनी मर्जी कर लें।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila