चिट्टे की Delivery करने आए तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा, खूब पीटा
punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2022 - 04:41 PM (IST)

बठिंडाः यहां के गांव भुच्चों मंडी में से स्थानीय लोगों ने चिट्टे की डिलीवरी देने आए एक नशा तस्कर को काबू करके खूब पीटा। नशा तस्कर की पहचान रवि के रूप में हुई है। इसके साथ 2 महिलाएं भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि तीनों ही नशा तस्कर गांव चक्क फतेह सिंह वाला के रहने वाले हैं। जब यह नौजवान गांव में चिट्टे की सप्लाई कर रहा था उस समय पर लोगों ने इन्हें मौके पर पकड़ कर पीटा। उनसे चिट्टे की पुड़ियां भी बरामद हुई है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे है। पुलिस उक्त नशा तस्करों को अपने साथ ले गई है।