ड्रग तस्करों का नया पैंतरा, पुलिस ने एंबुलैंस से बरामद की 8 किलो अफीम

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2022 - 10:47 PM (IST)

मोहाली : राज्य में नशा तस्करी का कारोबार काफी फल फूल रहा है। इसी कड़ी के तहत कुछ नशा तस्करों द्वारा नशे तस्करी के लिए नया पैंतरा अपनाया गया है, जिसका पर्दाफाश आज मोहाली पुलिस ने किया है। पुलिस ने एक एंबुलैंस को जब्त किया है, जिसमें करीब 8 किलो अफीम लाई जा रही थी। पुलिस ने एंबुलैंस में एक सिरहाने के नीचे से उक्त अफीम बरामद की है। पुलिस का कहना है कि ये आरोपी एंबुलैंस के माध्यम से यू.पी. से नशा लाते थे और पंजाब में सप्लाई करते थे। क्योंकि ज्यादातर नाकों पर एंबुलैंस को बिना चैकिंग के ही निकलने में आसानी से कामयाबी मिल जाती है, जिसका इन ड्रग तस्करों ने गलत प्रयोग किया है। 

वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी चंडीगढ़ के रहने वाले हैं और ये यू.पी. से नशा लेकर पंजाब में करीब 10-12 बार आ चुके हैं। अब फिलहाल पुलिस आरोपयों को काबू कर यह खंगालने में लगी है कि इनके बड़े सरगना कौन है और ये कहां-कहां नशा सप्लाई करते थे। 


 

Content Writer

Subhash Kapoor