अमृतसर में ड्रग्स और हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 9 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 10:49 PM (IST)

अमृतसर (संजीव):  अमृतसर कमिशनरेट पुलिस ने हेरोइन व हथियारों की तस्करी करने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने 1.15 किलो हैरोइन, 5 आधुनिक पिस्तौलें और 9.7 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। 

इस बारे जानकारी देते (डी.जी.पी.) पंजाब गौरव यादव ने बताया कि गिरफ़्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान जसप्रीत सिंह चौहान उर्फ कालू (26) निवासी गांव सोखा भैनी, बरनाला, हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी (25) निवासी गांव भोलोके गुरदासपुर, तेजबीर सिंह उर्फ तेज़ी (21) निवासी गांव बस्ती लाल सिंह तरन तारन, दानिश उर्फ गग्गू (19) निवासी दशमेश नगर नगर, अमृतसर, सलौनी (19) निवासी कोट खालसा, जोबनप्रीत सिंह उर्फ जोबन (28) निवासी गांव मेहरबानपुरा, कुलविन्दर सिंह (28) निवासी गांव कक्का, लुधियाना, अब्दुल रहमान ( 45) और प्रदीप पिंटू (44) दोनों निवासी कर्नाटक के तौर पर हुई है। डी.जी.पी. गौरव यादव ने बताया कि थाना सदर और इस्लामाबाद में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए है। उन्होंने बताया कि पूरे तस्करी माड्यूल का पर्दाफाश करने के लिए अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए और जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News