कर्फ्यू के कारण नहीं मिल रहा नशा,नशेड़ी ने किया नशा छुड़ाओं केंद्रों का रूख

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 09:48 AM (IST)

मोगाः देश में कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन और पंजाब में लगे कर्फ्यू के कारण ड्रग्स तस्करी में कमी आने से नशेड़ियों को सही समय पर नशा नहीं मिल रहा।  नशेड़ी ड्रग्स के विकल्प के तौर पर नशा छुड़ाओ केंद्र में दवाएं प्राप्त करने में लगे हैं। अब तक नशा केंद्रों द्वारा पंजीकृत नशेड़ियों को 15 दिनों के लिए दवा दी गई है, लेकिन कई अभी भी दवा का  इंतजार कर रहे हैं।

मोगा के धुडीके गांव में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. नीलम भाटिया ने कहा कि हम कईयों को दवा उपलब्ध करवा चुके हैं। लॉकडाउन से पहले, धोदिक गांव में ओ.ओ.ए.टी. केंद्र में 600 पंजीकृत नशेड़ी थे,पर पिछले कुछ दिनों में 1,000 से अधिक नशेड़ी अपने आप को पंजीकृत करवा चुके हैं। वहीं इस मामले में आप प्रवक्ता नवदीप सिंह संघा ने कहा कि राज्य सरकार के पास नशेड़ियों की पहचान कर इनका इलाज करने का सही समय है। स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि सरकार ने उन्हें 2 सप्ताह की दवाएं प्रदान करने का फैसला किया है। 
 

swetha