पंजाब पुलिस ने 800 करोड़ रुपए की कीमत वाला नशा भट्ठी में किया तबाह
punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2022 - 04:16 PM (IST)
चंडीगढ़ः पंजाब पुलिस ने गत दिवस अंतरराष्ट्रीय बाजार में 800 करोड़ रुपए से अधिक कीमत वाली 151 किलो ग्राम हेरोइन और 11 क्विंटल भुक्की को अमृतसर स्थित भट्ठी में फैंक कर नष्ट कर दिया। आई.जी.पी. काउंटर इंटेलिजेंस राकेश अग्रवाल के नेतृत्व में नशीले पदार्थों के संबंधित हाई लेवल ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी द्वारा इन नशीले पद्धाथों को नष्ट किया गया।
इस मौके पर हाई लेवल ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी के मैंबर ए.आई.जी.एस.एस.ओ.सी. अमृतसर सुखमिंदर सिंह मान, ए.आई.जी, एस.एस.ओ.सी. फाजिल्का लखबीर सिंह, ए.आई.जी.सी. अमृतसर अमरजीत सिंह बाजवा और डी.एस.पी.एस.एस.ओ.सी. हरविंदरपाल सिंह मौजूद थे। पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि एस.एस.ओ.सी. अमृतसर और फाजिल्का द्वारा नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस एक्ट , 1985 तहत दर्ज किए केस संबंधित नशीले पद्धार्थों को गत दिवस खन्ना पेपर मिल अमृतसर में नष्ट कर दिया गया।