लगातार जेल से मिल रहे नशीले पदार्थ, सवालों के घेरे में प्रशासन

punjabkesari.in Saturday, Sep 25, 2021 - 04:03 PM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी, रवि): नशे के पदार्थ मिलने का सिलसिला अभी भी संगरूर जेल में जारी है। 20 सितम्बर को जिला जेल में एक हवालाती से तलाशी दौरान नशीली वस्तु बरामद की गई थी। संगरूर जेल प्रशासन जेल से नशे के पदार्थ मिलने पर व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई कर अपनी जिम्मेदारी पूरी तो कर लेता है मगर हकीकत तक नहीं जाता। एक और कैदी से नशे की गोलियां बरामद की गईं। इससे संगरूर जेल प्रशासन के ऊपर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। 

पुलिस अधिकारी जगसीर सिंह ने बताया कि संगरूर जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट हरमेश सिंह ने उन्हें लिखित शिकायत दी थी कि जेल की चक्की नंबर 2 की तलाशी दौरान बाथरूम से 10 नशीली गोलियां बरामद की गई। उन्होंने कैदी बलजीत सिंह निवासी बागड़ियां के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस संबंधी जेल सुपरिटेंडेंट सरदार बलजीत सिंह घुम्मण से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि जेल की समय-समय पर चैकिंग की जाती है। इसी दौरान यह नशीली वस्तुएं बरामद हुई हैं। इस संबंधी केस दर्ज करवा दिया गया है। अब पुलिस जांच दौरान यह बात सामने आएगी कि उन तक यह कैसी पहुंची। डिप्टी कमिश्नर संगरूर रामवीर के साथ संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि इस संबंधी न्यायिक जांच चल रही है और जल्द ही सब कुछ साफ हो जाएगा।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal