अकाल तख्त ने पंजाब को नशे के खतरे से बचाने के लिए एकजुट होने की अपील की (Video)

punjabkesari.in Friday, Jul 13, 2018 - 09:41 PM (IST)

अमृतसर: श्री अकाल तख्त साहब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पंजाब से नशा खत्म करने के अभियान में अपना अहम योगदान देने का शुक्रवार को आग्रह किया। जत्थेदार गुरबचन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि कुछ लोगों ने निजी लाभ के लिए नशे का कारोबार शुरू किया और राज्य के युवाओं को नशे की भट्टी में झोंक दिया।

उन्होने कहा कि राज्य में नशे के प्रति युवाओं के बढ़ रहे रूझान से श्री अकाल तख्त चिंतित है। उन्होने कहा कि एसजीपीसी, डीजीपीसी, पंजाब सरकार, अकाली दल और कई अन्य संगठन मिल कर नशे को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन नशा थम नहीं रहा है।

 जत्थेदार ने कहा कि शैक्षणिक संस्थाएं स्कूल, कालेज तथा विश्वविद्यालयों के कर्मचारी भी छात्रों से मेल मिलाप बढ़ा कर उन्हें नशे के प्रति जागरूक करने में अपना योगदान डाल सकते हैं। स्कूलों में अधिक से अधिक ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएं जिनसे बच्चों को नशे से दूर रहने का ज्ञान प्रदान किया जा सके।

Vatika