श्री मुक्तसर साहिब में नशे के खिलाफ कार्रवाई: 6 महीने में 161 मामले, 230 गिरफ्तारियां

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2019 - 05:25 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब: पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले में इस वर्ष के पहले छह महीनों में नशा तस्करी के 161 मामले दर्ज कर 230 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी आज यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह ढेसी ने दी।

उन्होंने बताया कि एक जनवरी से सात जुलाई तक जब्त नशीले पदार्थों में एक किलो हेरोइन, 33 किलो अफीम, 281 किलो चूरा पोस्त, 74785 गोलियां और कैप्सूल, 81 सिरप और 230 किलो नशीले पदार्थों के पौधे शामिल हैं। ढेसी ने कहा कि नशे पर काबू के लिए कानूनी कारर्वाई के अलावा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहे हैं।

इस अवसर पर ढेसी ने एक व्हाट्सएप नंबर 8054200166 जारी किया और कहा कि जिले का कोई भी व्यक्ति इस नंबर पर नशीले पदार्थों के बारे में जानकारी साझा कर सकता है और उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। इसके अलावा चिकित्सकीय नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ हेल्पलाइन नंबर 9815206006 भी पंजाब सरकार की तरफ से जारी किया है।

Vatika