नशे के दैत्य ने निगला एक और युवक, हुई दर्दनाक मौ/त
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 11:53 AM (IST)
फिल्लौर/अपरा : इलाके के ज्यादातर युवा नशे के दलदल में फंस चुके हैं, जिस कारण उनकी जिंदगी तबाह हो रही है। गत दिन करीबी गांव छोकरां का युवक जस्सा पुत्र अवतार सिंह की नशे की ओवरडोज से लाडोवाल के नजदीक मौत हो गई।
लाडोवाल के नजदीकी एक गांव में नशे की जैसे फैक्टरी लग गई हो। इलाके के बहुत से युवक वहां पर नशा लेने जाते हैं। लोगों का कहना है कि जो युवक नशे की ओवरडोज से वहां पर ही मर जाता है, उसके शव को नशा तस्कर सतलुज दरिया में फैंकने से नहीं कतराते।
इलाका वासियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उक्त गांव में नशे के कारोबार को बंद करने के किए सख्त कार्रवाई की जाए। इस संबंध में संपर्क करने पर सब इंस्पैक्टर गुरशिदंर कौर थाना मुखी लाडोवाल ने कहा कि लाडोवाल क्षेत्र में जो भी नशा तस्कर नशा बेचता पकड़ा गया, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि आरोपियों की नशे से बनाई हुई जायदाद व प्रापर्टी भी कानून के तहत कुर्क की जा रही है। इस संबंधी इंस्पैक्टर संजीव कपूर थाना प्रभारी फिल्लौर ने कहा कि हमारी टीमें जगह-जगह नाके लगाकर दिन-रात नशा तस्करों को पकड़ने के लिए काम कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here