बाइक सवारों की तलाशी ले रही पुलिस के उड़े होश, किया काबू
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 01:06 PM (IST)
लुधियाना (राज): नशीली गोलियों की सप्लाई देने जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस ने काबू किया है। पकड़े गए आरोपी साहिल सिंह, हुमेश मेहता और जसवंत सिंह बताए जा रहे है। आरेापियों के कब्जे से 270 गोलियां बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
ए.एस.आई. कुलबीर राज ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे। इस दौरान वेद मंदिर के नजदीक उक्त तीनों आरोपी एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। उन्होंने रोक कर जब तलाशी ली तो आरोपियों से नशीली गोलियां बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नशीली गोलियां ग्राहक को बेचने जा रहे थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here