फायदा: व्यापरिक रिश्ते खत्म होने से बंद हुआ पाकिस्तान से ड्रग्स की खेप का धंधा

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 11:16 AM (IST)

अमृतसर(नीरज): कभी नमक की खेप में 532 किलो हैरोइन भेजना तो कभी किशमिश की पेटियों में हैरोइन की खेप भेजने जैसे कारनामें करने वाले पाकिस्तान की तरफ से भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते खत्म किए जाने की घोषणा के बाद आई.सी.पी. अटारी पर कस्टम विभाग ने भी राहत की सांस ली है। आए दिन हैरोइन की बड़ी बड़ी खेपे पकडऩे के बाद कस्टम विभाग भी काफी दबाव में था क्योंकि आई.सी.पी.पर ट्रक स्कैनर न होने के कारण विभाग को मैनुअली चैकिंग करनी पड़ती है। नियमानुसार विभाग सिर्फ 8 से 10 प्रतिशत सामान की ही रैमजिंग कर सकता था।

जम्मू-कश्मीर के चक्कान दा बाग व स्लामाबाद में बार्टर ट्रेड बंद होने के कारण कश्मीर व पाकिस्तान में बैठे हैरोइन तस्करों ने आई.सी.पी. को ही निशाना बना लिया था और अलग-अलग पैतरे बदलकर हैरोइन की खेप भेज रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए कस्टम विभाग ने भी केन्द्र सरकार को अस्थायी तौर पर हर प्रकार का आयात बंद करने की लिखित अपील की थी और कहा था कि जब तक आई.सी.पी. पर ट्रक स्कैनर नहीं लग जाता है तब तक पाकिस्तान के साथ किसी प्रकार का आयात ना किया जाए फिलहाल पाकिस्तान के इस फैसले से अब पाकिस्तान के साथ हर प्रकार के व्यापारिक रिश्ते खत्म हो जाएंगे। 

Vatika