नशे ने तबाह किया एक और परिवार, सबसे छोटे बेटे को भी छीना, पिछले चार साल में तीन बेटों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2020 - 12:52 PM (IST)

पंजाब: पंजाब में नशे का जहर कई घर तबाह कर चुका है। पंजाब के युवाओं में नशा बेरोजगारी और गरीबी जैसे संकट से भी बड़ा होता जा रहा है। इस बढ़ रहे नशे ने राज्य के एक और परिवार को खत्म कर दिया। होशियारपुर के ब्लाक माहिलपुर के गांव खेड़ा के परिवार में सबसे छोटे लड़के 26 वर्षीय हरविंदर कुमार की सोमवार को नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। इससे पहले उसके दो बड़े भाईयों की भी नशे से मौत हो चुकी है। 

PunjabKesari

पिता का आरोप है कि उनका बेटा लंगेरी रोड से महिला जसवीर कौर से नशा लेकर आया था जिसकी ओवरडोज से ही उसकी मौत हुई। युवक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने एक महिला नशा तस्कर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया।

PunjabKesari

परिवार में सिर्फ बुजुर्ग पिता ही बचा 
मिली जानकारी मुताबिक रवि के दो बड़े भाई  सुनील (29) की 2016 में व रविंदर कुमार (28) की 2018 में इटली में नशे के कारण मौत हो चुकी है। बेटों के चले जाने के सदमें में मां दर्शन कौर की भी 2018 में मौत हो गई। अब परिवार के सबसे छोटे बेटे को भी इस नशे ने छीन लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News