नशे ने तबाह किया एक और परिवार, सबसे छोटे बेटे को भी छीना, पिछले चार साल में तीन बेटों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2020 - 12:52 PM (IST)

पंजाब: पंजाब में नशे का जहर कई घर तबाह कर चुका है। पंजाब के युवाओं में नशा बेरोजगारी और गरीबी जैसे संकट से भी बड़ा होता जा रहा है। इस बढ़ रहे नशे ने राज्य के एक और परिवार को खत्म कर दिया। होशियारपुर के ब्लाक माहिलपुर के गांव खेड़ा के परिवार में सबसे छोटे लड़के 26 वर्षीय हरविंदर कुमार की सोमवार को नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। इससे पहले उसके दो बड़े भाईयों की भी नशे से मौत हो चुकी है। 

पिता का आरोप है कि उनका बेटा लंगेरी रोड से महिला जसवीर कौर से नशा लेकर आया था जिसकी ओवरडोज से ही उसकी मौत हुई। युवक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने एक महिला नशा तस्कर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया।

परिवार में सिर्फ बुजुर्ग पिता ही बचा 
मिली जानकारी मुताबिक रवि के दो बड़े भाई  सुनील (29) की 2016 में व रविंदर कुमार (28) की 2018 में इटली में नशे के कारण मौत हो चुकी है। बेटों के चले जाने के सदमें में मां दर्शन कौर की भी 2018 में मौत हो गई। अब परिवार के सबसे छोटे बेटे को भी इस नशे ने छीन लिया है। 

Edited By

Tania pathak