नशे के दैत्य ने उजाड़ा घर, एक ही परिवार के 3 युवकों की निगल ली जिंदगियां

punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 03:32 PM (IST)

फिल्लौर (भाखड़ी): दो साल में नशे के दैत्य ने परिवार के 3 लोगों की जिंदगी निगल ली है। नशे की ओवरडोज से 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के 3 जवान बेटे हैं। पिछले 2 साल में नशे के ओवरडोज से मृतक के दो छोटे भाइयों की भी मौत हो चुकी है। घर में मृतक की केवल एक विधवा मां और 3 छोटे बच्चे ही बचे हैं।

फिल्लौर शहर के मोहल्ला संतोखपुरा में नशे की ओवरडोज से सतनाम सिंह 35 की मौत हो गई। सतनाम सिंह की बुजुर्ग विधवा मां जसविंदर कौर ने बताया कि देर रात उसके बेटे ने चिट्टे का इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। उसने अपने बेटे से पूछा कि उसके साथ क्या हुआ। अगर उसकी तबीयत ठीक नहीं है तो उसे डॉक्टर के पास जाकर चैक करवा ले। थोड़ी देर में ठीक हो जाने की बात कहकर वह अपने बिस्तर पर लेट गया। सुबह जब उसकी मां ने उसे जगाने की कोशिश की तो उसकी मौत हो चुकी थी।

मृतक की मां ने बताया कि उसका बेटा रोज चिट्टे का इंजेक्शन लगाता था। उसने बहुत समझाने का प्रयास किया पर वह नहीं रुका। उसके 3 छोटे बच्चे हैं। पत्नी काम से बाहर गई हुई थी। नशे का ऐसा कहर उनके परिवार पर इस कदर टूटा कि उनके पति की पहले ही मौत हो चुकी थी।

पिछले दो वर्षों में, उनके दो युवा बेटों के जीवन को ड्रग्स के राक्षस ने निगल लिया। अब उस विधवा का बेटा सतनाम ही उसके बुढ़ापे का इकलौता सहारा था। वह भी नशे का शिकार हो गया। घर पर मृतक की विधवा मां और 3 छोटे बच्चे ही बचे हैं, उसे खुद समझ नहीं आ रहा कि वह इन बच्चों को बुढ़ापे में कैसे पालेगी। मृतक के घर में शोक जताने बैठे मोहल्लावासियों में गहरा रोष था। मोहल्ला निवासी हंसराज व मोहल्ले की महिलाओं ने कहा कि उनके वार्ड नं. 2 और 14 में खुलेआम नशा बेचा जाता है। नशा तस्करों का कोई विरोध होता है तो वे धक्केशाही पर उतर आते हैं। हंस राज ने कहा कि पंजाब के युवाओं की जवानी का क्या होगा। ज्यादातर युवा पढ़-लिखकर विदेश जा रहे हैं और जो यहां रह गए हैं वे नशे के कारण दम तोड़ रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से नशा तस्करों पर नकेल कसने की मांग की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila