नशे में धुत्त ट्रक चालक ने मचाई तबाही, बुजुर्ग की मौत महिला व बच्ची गंभीर घायल

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2019 - 09:34 PM (IST)

समराला(गर्ग): आज शाम ब्रैड वाली एक गाड़ी के चालक द्वारा समराला के मुख्य बाज़ार में अंधाधुन्ध ट्रक चलाते हुए तबाही मचा कर रख दी। बेकाबू हुए इस ट्रक ने मोटरसाइकिल, स्कूटरों और कारों को टक्कर मार कर बुरी तरह नुकसान कर दिया। इस हादसे में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। 

जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ रोड पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के समीप शाम के समय गलत साईड से आ रहे एक ट्रक ने एकदम हाहाकार मचा कर रख दी। तेज रफ्तार ट्रक ने दुकानों के बाहर खड़े वाहनों को कुचल दिया व कईयों को जख्मी कर दिया। ट्रक चालक इनोवा कार को भी घसीटता हुआ तब तक आगे घसीटता रहा जब तक वह कार व्हीकलों और दुकानों के बीच में बुरी तरह फंस न गई। मौके पर उपस्थित लोगों का कहना था कि ट्रक चालक नशो में धुत्त था, परंतु बाद में पुलिस आधिकारियों के साथ बात करने पर ए.एस.आई. सुखविन्दर सिंह ने बताया कि ट्रक चालक ने नशा नहीं किया हुआ था, बल्कि उसकी आंख लग जाने कारण यह हादसा हुआ। जख्मी हुए लोगों को सिविल अस्पताल समराला दाखिल करवाया गया है। इस हादसे में मृतक की पहचान कुलवंत सिंह (60) निवासी भरथला के तौर पर हुई है, जबकि घायलों में सुनीता रानी (35) निवासी बालियों व रीया (6) निवासी बालियों के नाम शामिल हैं। पुलिस आधिकारियों ने बताया कि मामलो की जांच की जा रही है और बनती कार्यवाही कर दी जाएगी। 

Vaneet