नशे ने बुझाया एक और घर का चिराग, विधवा मां का रो-रो कर बुरा हाल

punjabkesari.in Sunday, Jul 18, 2021 - 04:36 PM (IST)

तलवंडी साबो (मनीष): पंजाब की कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले राज्य निवासियों के साथ चार हफ़्ते में नशा ख़त्म करने का वायदा किया था परन्तु पंजाब में रोजाना नौजवान नशे की भेंट चढ़ रहे हैं। ताज़ा मामला सब-डिविज़न तलवंडी साबो के गांव भागीवांदर का सामने आया है, जहां आज एक नौजवान की नशे की ओवरडोज़ से मौत हो गई। 28 साल का नौजवान मृतक कुलदीप सिंह अपनी विधवा माता का छोटा और लाडला पुत्र था। जिसकी लाश आज गांव में ही किसी के घर में मिली। मामले का पता लगते ही थाना तलवंडी साबो के इंचार्ज अवतार सिंह पुलिस पार्टी समेत घटना स्थान पर पहुंच गए।

जिन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है। मृतक का परिवार सदमे में होने के कारण आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग तो कर रहा है परन्तु कैमरे के सामने बोलने के लिए हौसला नहीं जुटा रहे थे। थाना इंचार्ज ने बताया कि मृतक की लाश के पास से एक लाईटर और कुछ और सामान मिला है। मृतक के मुंह से झाग निकल रही थी। थाना प्रमुख ने कहा कि मौत का कारण ओवरडोज लग रहा है। फिलहाल मामले की जांच जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News