इन्द्र देवता किसानों से हुए नाराज, धान में से सूखने लगा पानी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2019 - 04:05 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा): गत कुछ दिनों से गर्मी का कहर लगातार जारी है व गर्मी ने लोगों को हाल बेहाल कर दिया है। धरती का तपता सीना ठारने वाला इन्द्र देवता भी किसानों से नाराज हुआ लगता है। क्योंकि किसानों को धान के लिए पानी की बहुत ज्यादा जरुरत है। 

पानी के बिना कई किसानों के धान में से पानी सूखने लगा है। जिस कारण किसान वर्ग परेशान हो रहा है। यदि बारिश हो जाए तो धान के खेत पानी से भर जाएं व किसानों को बहुत बड़ा फायदा हो जाएगा क्योंकि अकेले नहरी पानी के साथ धान नहीं पलता व नहरी पानी की कमी है। ट्यूबवैलों की मोटरों वाली बिजली कम आने के कारण ट्यूबवैल का पानी भी पूरा नहीं पहुंचता। अनेकों किसान इंजन, ट्रैक्टरों व जरनेटर पर डीजल फूंककर ट्यूबवैल चलाते हैं जो बहुत महंगे पड़ते हैं। अब तो किसानों की ईश्वर पर ही डोरी है कि ईश्वर बारिश हो जाए ताकि किसान वर्ग बच सके व लोगों को भी गर्मी से राहत मिले।

Vaneet