अफगानिस्तान से आने वाले ड्राई फ्रूट के ट्रकों को अटारी बॉर्डर पर किया जा रहा स्कैन

punjabkesari.in Friday, Sep 03, 2021 - 03:53 PM (IST)

अमृतसर: ड्राई फ्रूट का सीजन होने के चलते रोज कई ट्रक अफगानिस्तान से वाया पाकिस्तान अटारी बॉर्डर पर आते हैं। ड्राई फ्रूट की स्कैनिंग के लिए स्कैनर लगवाए हैं ताकि कोई भी आपत्तिजनक सामान आगे न जा सके। ये स्कैनर ट्रक को पूरी तरह से स्कैन करता है और उसके अंदर के सामान की जानकारी देता है। इस स्कैनर से हथियारों और नशा तस्करी को रोकने में मदद मिलती है।

इतना ही नहीं अगर ट्रकों में कोई आपत्तिजनक सामान हो तो स्कैनर अपनी रेडिएशन की मदद से अलार्म देता है और उस सामान की वीडियो भी बन जाती है। बॉर्डर पर इस स्कैनर की मदद से काफी लाभ पहुंचा है और नशा और हथियार तस्करी पर रोक लग पाई है। ड्राई फ्रूट का सीजन होने के चलते कई बार तो दिन में करीब 50 ट्रक भी बॉर्डर पर आते हैं जिन्हें स्कैन किया जाता है।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

Content Writer

Sunita sarangal