बड़ी ख़बर: DSP और उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट ''पॉजिटिव''
punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 12:58 PM (IST)
 
            
            अमृतसर (दलजीत): अमृतसर में कोरोना महामारी का मकड़ जाल लगातार बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि अब पहली कतार में कोरोना खिलाफ जंग लड़ रहे पुलिस के अफ़सर और उनके पारिवारिक मैंबर भी इस महामारी की जकड़ में आ रहे हैं। अमृतसर के जंडियाला गुरू के डीएसपी और उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि डीएसपी के साथ रहने वाले मुलाजिमों समेत कुछ ओर को भी क्वारंटाइन किया गया है। इसकी पुष्टि सेहत विभाग की तरफ से गई है।
यह भी बताने योग्य है कि जिले में शनिवार को 14 नए मामले सामने आए थे जबकि एक ओर मरीज़ की कोरोना कारण मौत हो गई थी। अब अमृतसर में कोरोना महामारी के साथ पीडित मरीज़ों की संख्या अधिक कर 998 पर पहुँच गई है। जिन में से 807 मरीज कोरोना को मात देकर घरों को लौट चुके हैं जबकि ज़िलो में 48 लोगों की मौत कोरोना कारण हो चुकी है। इसके अलावा 160 से अधिक मरीज़ अभी भी जिले में सक्रिय हैं। दूसरी तरफ़ बड़ी संख्या में लगातार सामने आ रहे कोरोना के मरीज़ों कारण शहर निवासियों दहशत का माहौल पाया जा रहा है।


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            