Breaking : DSP मनदीप कौर की गाड़ी हाईवे पर भयानक हादसे का शिकार
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 02:58 PM (IST)
मोहाली: नाभा की डी.एस.पी. मनदीप कौर की कार शनिवार को भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में डी.एस.पी. मनदीप कौर को चोटें आईं, जबकि उनके गनमैन को भी गंभीर चोटें आईं। जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना पटियाला-राजपुरा हाईवे पर हुई। दरअसल, डी.एस.पी. मनदीप कौर 31 अक्टूबर को गुजरात में होने वाली 'एकता दिवस' परेड में शामिल होने के लिए रवाना होने वाली थीं।
इसी बीच, मोहाली एयरपोर्ट जाते समय पटियाला-राजपुरा रोड पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। दुर्घटना के बाद डी.एस.पी. का हाथ फ्रैक्चर हो गया और उनके साथ मौजूद गनमैन के सिर में चोटें आईं।
फिलहाल, सुरक्षा टीम ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और उनकी जरूरी यात्रा स्थगित कर दी गई है। गौरतलब है कि डी.एस.पी. मनदीप कौर वही अधिकारी हैं जो कुछ दिन पहले किसानों से हुई बहस के कारण सुर्खियों में आई थीं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

