कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू ने पति-पत्नी को किया दूर

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 11:29 AM (IST)

अमृतसर(रमन): कोरोना वायरस के चलते लगाए कर्फ्यू ने पति-पत्नी को अलग रहने पर मजबूर कर दिया है, क्योंकि एक दिन पहले लुधियाना दवा लेने गई पत्नी वहीं फंसी हुई है और पति ने यहां प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है, जिससे वह पत्नी से मिल सके। 

अमृतसर स्थित बटाला रोड निवासी सुरिंदर सेठ ने बताया कि उनकी पत्नी मुस्कान 21 मार्च को दवा लेने लुधियाना गई थी पर अगले दिन जनता कर्फ्यू लगने पर मायके चली गई, फिर 21 दिनों का कर्फ्यू लगने पर अमृतसर नहीं लौट सकी। उन्होंने बताया कि पत्नी बिना 2 बच्चों के साथ घर की देखभाल करने में मुश्किल हो रही है। उन्होंने डी.सी. और पुलिस कमिश्नर से उनकी पत्नी को लुधियाना से अमृतसर लेकर आने में मदद की गुहार लगाई है।


बता दें कि पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है। कोरोना वायरस ने जिंदगी को लगभग थाम- सा दिया है, लोग घरों में बंद हैं। देशभर में फैक्ट्रियां बंद हैं, रोजगार ठप्प हो गया है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट, रेल और हवाई सफर सब बंद है।

Vatika