घनी धुंध व कोहरे के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त, ठिठुरे लोग

punjabkesari.in Wednesday, Jan 24, 2024 - 06:03 PM (IST)

रूपनगर (कैलाश): पिछले कुछ दिनों से लगातार पड़ रही घनी धुंध व कोहरे के कारण जहां जन जीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है वहीं पशु पक्षियों का भी सर्दी के कारण बुरा हाल है। आज शहर में न्यूनतम तापमान मौसम विभाग द्वारा 3.50 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 11.8 डिग्री दर्ज किया गया। कड़ाके की सर्दी व धुंध के कारण विजिबिलिटी भी प्रात: के समय 10 मी. तक रह गई थी। जानकारी के अनुसार गत देर सांय से ही शहर में धुंध पड़नी शुरू हो गई और पूरा शहर धुंध की सफेद चादर में ढक गया था। आज सुबह से ही कोहरा वर्षा की तरह बरसता रहा, जिससे सड़कें भीगी रही।

सुबह के समय धुंध इतनी घनी थी कि कुछ दूरी से आते वाहन भी दिखाई नहीं पड़ रहे थे और वाहन चालकों को दुर्घटना से बचने के लिए अपने वाहनों की लाइटें जलाकर चलना पड़ा। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी अनुसार गत दिवस के मुकाबले आज तापमान में 3.6 डिग्री गिरावट दर्ज की गई। जिस कारण आज का दिन शहर का सबसे ठंडा दिन गिना गया।

गत दिवस न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री व अधिकतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया था। इसके अतिरिक्त आज शीतलहर 12.6 कि.मी. प्रति घंटा के हिसाब से चली, जबकि गत दिवस शीतलहर की गति 14.4 कि.मी. प्रति घंटा के हिसाब से दर्ज की गई है। आज सुबह के समय जगह-जगह पर लोग आग जलाकर हाथ सेंकते देखे गए। मुख्य मार्गों पर भी घनी धुंध का कहर जारी रहा।

स्कूलों में छुट्टियां की वृद्धि न होने के कारण अभिभावकों ने जताया रोष

कड़ाके की सर्दी के कारण पंजाब के प्राइमरी स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई थी, लेकिन सरकार द्वारा पंजाब के सभी स्कूलों को फिर शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि कड़ाके की सर्दी के कारण छोटे बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करना मुश्किल हो रहा है और छोटे बच्चों के बीमार होने का भय भी बना रहता है। उन्होंने बताया कि चंड़ीगढ में 29 जनवरी तक प्राइमरी स्कूल बंद रखे गए है लेकिन पंजाब के स्कूलों में छुट्टियों की वृद्धि नही की गई। उन्होंने बताया कि बच्चों को स्कूल जाने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पशुओं को सर्दी से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी

दूसरी तरफ केवीके डायरैक्टर सतबीर सिंह ने कहा कि कड़ाके की सर्दी से पशुओं को बचाने के लिए कई तरह के प्रबंध करने जरूरी है। उन्होंने कहा कि पशु को सूखे में रखना चाहिए, पशु के शरीर पर लगा गीला गोबर, कीचड़ को पराली या बोरी के साथ रगड़कर हटाना चाहिए, क्योंकि गीली चमड़ी के कारण ठंड़ का प्रकोप बढ़ जाता है। पशुओं को कपड़े आदि से ढककर रखना चाहिए।

धुंध के कारण हजूर साहिब से आने वाली रेलगाड़ी 5 घंटे लेट

पता चला है कि सप्ताह में एक दिन नांदेड (हजूर साहिब) से लेकर दौलतपुर तक जाने वाली रेलगाड़ी जिसका रूपनगर में पहुंचने का समय दोपहर 3.30 का है आज 5 घंटे देरी से चल रही है। इसके अतिरिक्त हिमाचल एक्सप्रैस रेलगाड़ी जो दिल्ली से चलकर प्रात: 5 बजे रूपनगर पहुंचती है आज आधा घंटा देरी से रूपनगर पहुंची।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

News Editor

Kalash