VIDEO: फास्टैग का इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान, आपके साथ भी हो सकता है ऐसा

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 12:58 PM (IST)

बरनाला(पुनीत): फास्टैग के शुरू होने से पहले ही इसका एक ऐसा कारनामा सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। बरनाला के सरकारी अध्यापक हरिंदर कुमार की शिकायत है कि एक तो टोल पास करने पर फास्टैग द्वारा बनता उनका डिसकाउंट नहीं दिया गया उल्टा दो दिन बाद घर पर खड़ी गाड़ी का ही टैक्स काट दिया गया।

पीड़ित का आरोप है कि ठगी के बाद उन्होंने टोल फ्री नंबरों पर भी फोन किया परंतु किसी ने भी उनकी बात नहीं सुनी। इस बारे में जब टोल प्लाजा के प्रबंधक से बात की तो उन्होंने ऐसी किसी भी लापरवाही से इंकार कर दिया। फास्टैग के बारे में अभी तक लोगों को पूरी जानकारी भी नहीं है। ऐसे में इस घटना ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। बरनाला के डिप्टी कमिश्नर तेज प्रकाश सिंह फुलका ने इस पर कार्रवाई करने की बात कही है। 

Edited By

Sunita sarangal