VIDEO: कोहरे का कहर, जालंधर-पठानकोट हाईवे पर टकराए 25 के करीब वाहन

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 02:57 PM (IST)

जालंधर(माही, बैंस, सोनू): जालंधर पठानकोट मार्ग पर गांव काहनपुर के नजदीक आज सुबह घने कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में टिप्पर चालक की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह घने कोहरे होेने के कारण टिप्पर आगे जा रहे ट्रक से टकरा गया। इस टक्कर में टिप्पर चालक की मौत हो गई, जिसकी पहचान जसवीर सिंह निवासी होशियारपुर के रूप में हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक दूसरी ओर सड़क पर पलट गया। कोहरा ज्यादा होने के कारण वाहन आपस में टकराते गए। इसके बाद करीब 25 वाहन आपस में टकरा गए। टिप्पर चालक की मौत होने के साथ-साथ चार लोगों के घायल होने की भी खबर है। 

हादसे की सूचना मिलते ही थाना मकसूदां के ए.एस.आई. अंग्रेज सिंह, रीडर रजिन्दर कुमार, ए.एस.आई. गुरमेज सिंह मौके पर पहुंचे। वाहनों की टक्कर से राष्ट्रीय मार्ग पर 1 घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। पुलिस ने जाम खुलवा कर ट्रैफिक को बहाल कर दिया है और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

Edited By

Sunita sarangal