स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर की स्पैशल चैकिंग

punjabkesari.in Tuesday, Aug 07, 2018 - 01:40 AM (IST)

लुधियाना (तरुण): स्वतंत्रता दिवस के निकट आते ही पुलिस चौकस हो जाती है और सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों का जायजा लेना शुरू कर देती है। इस दौरान घंटाघर, रेखी सिनेमा चौक व रेलवे स्टेशन के निकट पुलिस ए.डी.सी.पी.-वन गुरप्रीत सिंह, ए.सी.पी. सैंट्रल वरियाम सिंह, थाना कोतवाली प्रभारी अमनदीप सिंह व थाना डिवीजन नं. 3 कमलदीप सिंह के प्रभारी समेत पुलिस टीम ने फ्लैग मार्च निकाला।

पुलिस टीम ने डॉग स्क्वायड की सहायता से रेलवे स्टेशन के आसपास होटलों व संदिग्ध लोगों के सामान की चैकिंग की। ए.डी.सी.पी.-वन ने बताया कि रेलवे स्टेशन व होटलों की चैकिंग करने का मुख्य कारण यह है कि किसी भी प्रकार के असामाजिक व आपराधिक लोग जनता को हानि न पहुंचा सकें।थाना कोतवाली प्रभारी अमनदीप सिंह गिल ने कहा कि होटल मैनेजरों को सख्त हिदायतें दी गई हैं कि किसी भी व्यक्ति को बिना आई.डी. प्रूफ कमरा न दिया जाए और ढाबा मालिकों को रात के वक्त हुल्लड़बाजी होने पर पुलिस को सूचना देने को कहा गया है। 

Des raj