मंडियों में बारदाना न होने के कारण किसानों के किया रोष प्रदर्शन, ये रोड किए जाम

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 03:03 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): एक तरफ पंजाब सरकार किसानों की फसल निर्विघ्न खरीदने, तुरंत फसल की अदायगी करने और मंडियों में आवश्यकता के अनुसार बारदाना पहुंचाने व लिफ्टिंग करने के दावे कर रही है और दूसरी तरफ फिरोजपुर की मंडियों में बारदाना न होने के कारण किसानों में पंजाब सरकार हाहाकार मची हुई है। 

कैप्टन सरकार तथा जिला फ़िरोज़पुर प्रशासन के खिलाफ रोष बढ़ता चला जा रहा है। अलग-अलग किसान संगठनों ने मंडियों में बारदाना ना होने के कारण फ़िरोज़पुर- मुक्तसर रोड, फ़िरोज़पुर-फाजिल्का रोड और फ़िरोज़पुर जीरा रोड को जाम कर दिया है और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। किसान संगठनों के नेताओं ने कहा कि खरीद को लेकर पंजाब सरकार झूठे दावे कर रही है जबकि मंडियों में आवश्यकता के अनुसार बारदाना नहीं है और मौसम खराब होने के कारण मंडियों में फसल लेकर बैठे किसानों की चिंताएं लगातार बढ़ रही हैं तथा किसान बहुत बड़ी परेशानी का सामना कर रहे हैं। किसानों ने आज झोक हरिहर ,फत्तू वाला, शेर खां और  फ़िरोज़पुर फाजिल्का टी पॉइंट पर सड़क के बीच धरना लगाते सड़कों को जाम कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News