मानसिक परेशानी के चलते युवक का खौफनाक कदम, परिवार में मचा कोहराम

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 01:00 AM (IST)

तपा मंडी  (गर्ग,शाम): स्थानीय आनंदपुर बस्ती के एक मानसिक रूप से परेशान युवक द्वारा दराज रेलवे फाटक से अलीके रोड को जाने वाली कच्ची सड़क पर बने नाले में जाकर पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या करने की खबर मिली है। इस संबंध में जब किसी राहगीर को पेड़ से लटके शव के बारे में पता चला तो लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। थाना प्रमुख शरीफ खान, चौकी इंचार्ज बलजीत सिंह ढिल्लों, थाना प्रभारी हरिंदर पाल सिंह समेत पुलिस पार्टी ने पहुंचकर लटके हुए शव को नीचे उतारा, जिसकी पहचान दविंदर सिंह उर्फ ​​गिदू पुत्र कश्मीर सिंह निवासी आनंदपुर बस्ती तपा के रूप में हुई है।

परिवार वालों को जब घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने बताया कि उसकी शादी कई साल पहले हुई थी लेकिन किसी कारणवश वह अपनी पत्नी से अनबन के चलते उसे छोड़कर चला गया था और साथ ही एक फाइनैंस कंपनी से लिए गए लोन की किश्त न चुका पाने के कारण उसका मामला कोर्ट में चल रहा था। युवक दविंदर सिंह रात करीब 9 बजे घर से निकला था। ऐसा लगता है कि यह कदम हताशा में उठाया गया है। मृतक 3 भाइयों में सबसे छोटा था। फिलहाल, पुलिस ने शव को मिनी सहारा एम्बुलैंस के जरिए पोस्टमार्टम के लिए बरनाला के मोर्चरी रूम में भेज दिया है। थाना प्रमुख शरीफ खान के अनुसार, परिवार के लोग जो भी बयान दर्ज कराएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News