मार्कीट कमेटी द्वारा मिशन तंदरुस्त के तहत फलों की चैकिंग की

punjabkesari.in Wednesday, Aug 08, 2018 - 06:03 PM (IST)

जीरा (अकालियांवाला) : मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहत आज जिला मंडी अफसर फिरोजपुर तथा मार्कीट कमेटी के सचिव जीवन नाथ बांसल के दिशा-निर्देशों के चलते मार्कीट जीरा के कर्मचारियों की ओर से आज फल तथा सब्जियों की चैकिंग की गई। इस दौरान मार्कीट कमेटी के अधीन आते चैंबरों की चैकिंग के दौरान डी.एस. फ्रूट कंपनी में केला ऑर्गैनिक तथा वैष्णो फ्रूट्स रीपिंग में केला वैज्ञानिक तरीकों से पकाया जा रहा था, लेकिन आमों को क्रेट में गैर वैज्ञानिक तरीके से पकाया जा रहा था। 

जिसके बदले वैष्णो फ्रूट रैपिंग को कंपोजीशन स्कीम के तहत 5 हजार रुपए की फीस वसूली गई। आगे से वैज्ञानिक तरीके से फलों को पकाने की चेतावनी दी गई। इस मौके पर मंडी सुपरवाइजर सुखमंदर ढिल्लों, रोहिन सिंगल, जगमोहन सिंह, मनोज कुमार आदि मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि मंडी बोर्ड मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहत से लोगों को साफ-सुथरी सेवाएं देने के लिए वचनबद्ध है।
 

Des raj